जयपुर-अजमेर हाइवे पर जयपुर से 101 किमी दूर स्थित किशनगढ़ वीकएंड पर परिवार के साथ घूमने के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हा़े सकता है। लगभग डेढ़ लाख की आबादी वाला ये कस्बा नसीराबाद छावनी, ब्यावर, मकराना अाैर अजमेर के बीच का केन्द्र बिंदु है। किशनगढ़ शैली की चित्रकला ने यहीं से जन्म लिया था। इस चित्रण शैली में ‘बणी- ठणी’ एक दरबारी नारी का सुंदर चित्रण है। आज यह राजस्थान की मार्बल नगरी के नाम से विख्यात है और मार्बल का एक बड़ा व्यापारिक केन्द्र बन गया है।
जयपुर-अजमेर हाइवे पर जयपुर से 101 किमी दूर स्थित किशनगढ़ वीकएंड पर परिवार के साथ घूमने के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हा़े सकता है। लगभग डेढ़ लाख की आबादी वाला ये कस्बा नसीराबाद छावनी, ब्यावर, मकराना अाैर अजमेर के बीच का केन्द्र बिंदु है। किशनगढ़ शैली की चित्रकला ने यहीं से जन्म लिया था। इस चित्रण शैली में ‘बणी- ठणी’ एक दरबारी नारी का सुंदर चित्रण है। आज यह राजस्थान की मार्बल नगरी के नाम से विख्यात है और मार्बल का एक बड़ा व्यापारिक केन्द्र बन गया है।
Comments