त्रिपोलिया गेट से चांदी की पालकी में विराजमान हो निकली माता, तालकटोरा पहुंच संपन्न हुई सवारी, त्रिपोलिया बाजार पर एकत्र हुए देसी-विदेशी पर्यटक, कलाकारों ने कालबेलिया, घूमर, चरी लोक नृत्य किए प्रस्तुत
जयपुर| राजसी ठाठ-बाट के साथ शनिवार को जब जयपुर में तीज की सवारी निकली तो राजे-रजवाड़ों का बीता जमाना फिर से साकार हो उठा। हाथी, ऊंट, घोड़े के साथ तीज की सवारी लिए शाही लवाजमा शहर में तीन घंटे तक घूमा। हर कोई माता के दर्शनों के लिए सवारी देखने पहुंचा।
शोभायात्रा के त्रिपोलिया दरवाजे तक आने से पहले लोक कलाकारों ने नृत्य कर समां बांधा। जैसे ही तीज की सवारी आने की भनक लगी तो लोगों ने तीज माता की जय-जयकार की। सुर्ख लाल परिधान में कीमती आभूषणों से सजी तीज माता चांदी की पालकी में विराजमान थी। महिलाओं ने तीज माता के दर्शन कर पुष्प बरसाए और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। इससे पहले जनानी ड्योढ़ी में तीज माता की पूजा-अर्चना की। बूढ़ी तीज की सवारी रविवार को निकाली जाएगी।
Comments